शहरी विकास मंत्री ने जनता को धोखा देने का काम कियाः हिमांशु बहुगुणा
हरिद्वार। अबैध तरीके से हो रहे पुलिया निर्माण के खिलाफ महानगर यंग ब्रिगेड कॉंग्रेस सेवा दल ने कृष्णा नगर पुलिया के पास जोरदार प्रदर्शन किया प्रेम शर्मा महानगर अध्यक्ष कॉंग्रेस सेवा दल ने कहा जिस तरीके जनता के पैसों का दुरुपयोग करके भाजपा के पार्षदो को फायदा पहुँचाया जा रहा है। यह गलत है और इसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
सूत्र बताते है कि मंत्री मदन कौशिक ने ये पुलिया सरकारी धन से कनखल भाजपा के एक पार्षद जो वाह पर फ्लेट बनाना चाहते हैं उसके लिए बनाई गई है । प्रेम शर्मा ने कहा कि अगर जल्द से जल्द मंत्री जी ने पुलिया के स्पस्टीकरण नही किया तो कॉंग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिया पर टेंट लगा कर बैठेंगे । हिमांशु बहुगुणा ने कहा पुलिया के साथ खनन भी किया जा रहा है जिसकी कोई भी अधिकारी सुध नहीं ले रहे है। रणवीर शर्मा ने कहा एक तरफ 2017 मैं विकाश मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार की जनता से हॉस्पिटल निर्माण का वादा किया था जो आज तक पूरा नही कर गया है। शहरी विकास मंत्री ने जनता को धोखा देने का काम किया है। प्रदर्शन करने वालो मैं सुहेल आलम अमजद शुभम अग्गवाल सुमित भाटिया सुनील रिंकु शर्मा संदीप बसीम जयपी सिंह शिवम आदि शामिल रहे।